Narendra Modi in Jaipur Live Streaming | नरेंद्र मोदी जयपुर से लाइव भाषण यहाँ देखें
Hii Peoples are you looking here Today Narendra Modi Live Speech in Jaipur in Hindi then you are on right place. Honable prime minister of India Shri Narendra Modi Ji is coming today on date 07 July 2018 in Jaipur at 12:45 PM. If you want to watch Narendra Modi Live in Jaipur then you can watch through some official news websites for which we have mentioned details on this webpage. Check the Narendra Modi Today Jaipur Schedule / Time Table in Hindi below on this page.
Reasons for Coming Jaipur: Prime Minister Narendra Modi is in Jaipur today, to meet govt scheme beneficiaries. Follow LIVE updates below. The administration expects a gathering of about 2.5 lakh beneficiaries of 12 schemes run by the BJP governments at the Centre and in the state, where the party faces a crucial assembly election later this year.
Latest News: आज नई भर्तीयों की घोषणा यहाँ देखें
Today Narendra Modi Speech from Jaipur in Hindi Youtube
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई 2018 को जयपुर में होने वाली जनसंवाद रैली के दौरान सीकर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग से 1055 से अधिक वाहन गुजरेंगे। झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगागनर, हनुमानगढ़ आदि के लाभार्थियों को जयपुर रैली में विभिन्न जिलों से लेकर जा रहे वाहनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने सभी सीएमएचओं को पत्र जारी कर 24 घंटे सभी राजमार्ग पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ऐसे सभी राजमार्ग के नजदीक छह जुलाई की सुबह से रैली से वाहन लौटने तक जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल,सीएचसी व पीएचसी पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांबद किया है।
Narendra Modi Live in Jaipur YouTube in Hindi
इन राजमार्गों से गुजरेंगे 5507 वाहन प्रदेश में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान जिलों के राजमार्ग से 5507 वाहन का काफिला गुजरेगा। जिसमें अजमेर रोड से 2297, फागी रोड से 40, टोंक रोड से 760, आगरा रोड से 765, दिल्ली रोड से 340, सीकर रोड से 1055 व कालवाड़ रोड से 250 वाहन रैली में लाभार्थियों को लेकर विभिन्न जिलों से जयपुर पहुंचेंगे। रैली में दो लाख से अधिक लाभार्थी विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले हैं।
खुले रहेंगे चिकित्सा संस्थान रैली में सभी जिलों से आने वाले लाभार्थियों के राजमार्ग से गुजरने के दौरान यातायात का दबाव होने के कारण चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों को चिकित्सा सुविधा के लिए अलर्ट किया है। यातायात के दबाव के चलते अप्रत्याशित रूप से होने वाली किसी भी दुर्घटना के दौरान समय पर लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा नजदीकी राजकीय चिकित्सा केन्द्र पर ही उपलब्ध हो इसके लिए सभी प्रबंधक सीएमएचओ स्तर पर ही जांच कर पूरे किए जाए। इस दौरान चिकित्सा संस्थान को भी पूरे समय खुल रखने के लिए निर्देश दिए गए है।
Latest News: रेलवे की भर्ती परीक्षा तिथि घोषित
Namo Live in Jaipur Watch Online Free in HD
बिखरी भाजपा अब पीएम दौरे में दिखा रहे एकजुटता पीएम नरेन्द्र मोदी की जयपुर में 7 जुलाई 2018 को प्रस्तावित सभा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जिम्मा सांसद मदनलाल सैनी को मिलने के बाद सीकर की भाजपा में खासी हलचल है, क्योंकि पहले दोनों गुटों में जयपुर फीडबैक देने की होड़ थी। लेकिन अब प्रदेशाध्यक्ष के स्थानीय होने के कारण दोनों गुटों के कार्यों की जानकारी स्वत: ही पहुंच रही है। एेसे में पीएम दौरे के दौरान भाजपाई एकजुटता दिखा रहे है। प्रदेशाध्यक्ष ने भी सख्त लहजे में सीकर के वरिष्ठ भाजपाइयों को से कहा कि जो काम करेगा उसी को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने भी प्रदेशाध्यक्ष दौरे के बाद सत्ता व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बैठाने की नई कवायद शुरू की है।
Latest News: रेलवे में नई भर्ती 2018-19 यहाँ देखें